
216 लीटर अंग्रेजी शराब सहित ब्रेजा गाड़ी जप्त तस्कर फरार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Nov 11, 2022
- 288 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के कुदरा थाना प्रशासन द्वारा 216 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ ब्रेजा गाड़ी को किया गया जप्त, मौके से तस्कर फरार। थानाध्यक्ष संजय कुमार से मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिला की उत्तर प्रदेश से ब्रेजा गाड़ी में तस्करों द्वारा, शराब लेकर जाया जा रहा है। सूचना की पुष्टि हेतु थानाध्यक्ष द्वारा थाना क्षेत्र के करमा गांव के समीप nh2 पर छापेमारी किया गया। जिसे देखते तस्कर मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। जब गाड़ी का जांच किया गया तो, गाड़ी के अंदर 25 पेटी 8pm अंग्रेजी शराब बरामद किया गया, जिसकी कुल मात्रा 216 लीटर है। जिसके जुर्म में से शराब समेत गाड़ी को जप्त कर लिया गया है। गाड़ी के अंदर से यूपी नंबर का दो नंबर प्लेट भी बरामद किया गया है। जिससे यह प्रतीत होता है कि तस्करों द्वारा गाड़ी को नंबर प्लेट बदल बदल चलाया जाता था। मामला दर्ज करते हुए अग्रिम कार्यवाही की प्रक्रिया जारी है।
रिपोर्टर