टेंपो से एक करोड़ रूपये का प्रतिबंधित गुटखा जब्त

भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर के पान टपरियों, सुपारी जनरल स्टोरों पर प्रतिबंधित गुटखा व पान मसाला की बिकी की जा रही है। यही नहीं दूसरे राज्यों से लाकर गोदामों में इकट्ठा कर दूसरे शहरों में इसकी सप्लाई भी की जाती है। दूसरे राज्य से टेंपों में भरकर ला रहे 1 करोड़ 8 लाख 97 हजार 520 रुपये का गुटखा व सुगंधित तंबाकू को तालुका पुलिस व खाद्य एवं औषधि प्रशासन की सयुक्त कार्रवाई में कवाड के नजदीक जब्त करने में पुलिस ने सफलत प्राप्त की है। बतादें कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों को गुप्त जानकारी मिली थी कि दूसरे राज्य से आयशर टेंपों क्रमांक एम एच 04 एचडी 3024 से प्रतिबंधित गुटखा की खेप आ रही है। इस सूचना के बाद खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी व भिवंडी तालुका पुलिस  मिलकर वाडा रोड़ के कवाड नाके के नजदीक नाका बंदी कर संदिग्ध टेंपों को रोककर तलाशी ली। इस दरमियान टेंपों से बोरियों में भरा भारी मात्रा में गुटखा व प्रतिबंधित पान मसाला बरामद हुआ। अन्न निरीक्षक भरत वसावे द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर तालुका पुलिस ने मामला दर्ज कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट