तीन शराब तस्कर सहित तेरह पियक्कड़ गिरफ्तार
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Nov 30, 2022
- 278 views
संवाददाता कुमार चन्द्र भूषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। कुदरा थाना प्रशासन द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर 89 लीटर शराब सहित हीरो हौंडा पैशन प्रो मोटरसाइकिल एवं एक लग्जरी कार जप्त किया गया, तो थाना क्षेत्र में नशे के विरुद्ध अभियान चलाते हुए 13 शराबियों को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार से मिली जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिला की थाना क्षेत्र के बसही गांव के समीप, शराब विक्रेताओं द्वारा गाड़ी से शराब लेकर जाया जा रहा है। सूचना की पुष्टि हेतु थानाध्यक्ष द्वारा छापेमारी किया गया। जिस क्रम में तीन शराब तस्करों से लगभग 89 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब जप्त किया गया। साथ ही तस्करी मे प्रयुक्त हीरो होंडा पैशन मोटरसाइकिल लग्जरी कार एवं मोबाइल को जप्त किया गया। गिरफ्तार तस्कर यूपी के गाजीपुर जिला का नर्मदा निवासी विनय यादव, सूर्य प्रकाश यादव व कैमूर जिला के कुदरा थाना के बसहीं ग्रामवासी शराब का मुख्य तस्कर मिथलेश कुमार बिंद शामिल हैं। तो शराब पीने के जुर्म में थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से तेरह पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार पियक्कड़ नीरज कुमार थाना- कुदरा, कृष्णा सिंह विकास कुमार ग्राम- मोकरम, थाना- कुदरा, राम लाल पासवान, अरुण तिवारी ग्राम-नेवरास, थाना- कुदरा, भगवान प्रसाद ग्राम-डहरिया, थाना-चेनारी, अरमान अंसारी, ग्राम- करमा, थाना- कुदरा, कविता कुमार केसरी, राजू प्रसाद ग्राम -फाखराबाद, थाना- कुदरा, बिहारी मलाह ग्राम- कझर घाट, थाना-कुदरा मोहम्मद मजीद बिजनौर, राम जी सदा जिला- दरभंगा, सुदामा जिला-बेतिया, के निवासी बताए जा रहे हैं।
रिपोर्टर