पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ दो धन्धे बाज को गिरफ्तार कर भेजा जेल

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह की रिपोर्ट


चैनपुर (कैमूर) ।। चैनपुर पुलिस शराब की बड़ी करवाई।करते हुए पहाड़ी स्थान पर छापेमारी कर एक महुआ शराब भट्टी को नष्ट किया है। और मौके से 1230 लिटर महुआ शराब, 3 ड्राम , दो बड़ा एल्युमिनियम का ढक्कन पुलिस ने बरामद किया पुलिस को गुप्त सूचना मिला की चैनपुर थाना के मझगावा पहाड़ी पर कुछ लोगों ने शराब बनाने का काम और बिक्री करने का काम करते हैं थाना प्रभारी इस सूचना को पाकर तत्काल एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसका नेतृत्व थाना प्रभारी संजय कुमार पासी करते हुए मझगांव पहाड़ी पर अपनी सरकारी गाड़ी से पहुंचे जहां धंधे बाज ने पुलिस को आते देख कर धंधेबाज ने भागने की पूर्ण कोशिश किया लेकिन पुलिस वालों ने घेराबंदी कर दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया  गिरफ्तार धंधेबाज से पूछताछ में अपना नाम कोलू बनवासी  पिता मुंशी बनवासी और दूसरा  मेवा खरवार पिता माला खरवार दोनो। ग्राम मझगवा थाना चैनपुर बताया गया दोनो को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।‌ उसके बाद पुलिस ने दोनों को चैनपुर प्रा स्वस्थ केंद्र में मेडिकल जांच कराकर भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिए गया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट