
कुख्यात आरोपियों की कुंडली खंगाल रही है पुलिस अभी तक ७ को किया तड़ीपार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 07, 2022
- 655 views
भिवंडी।। आगामी होने वाले पालिका के चुनाव को देखते हुए शहर की कानून व सुव्यवस्था बनी रहें, इस उद्देश्य से भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ धवले अपने परिसीमा के विभिन्न पुलिस थानों में रहने वाले नामचीन बदमाशों की कुंडली खंगालकर उन्हें तड़ीपार करना शुरू कर दिया है। अभी तक ७ बदमाशों को तड़ीपार किया गया है। बतादें कि लगातार अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले आरोपियों के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में संगीन अपराध दर्ज किये गये है। कार्रवाई होने के बावजूद भी आरोपी अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। जिससे समाज व शहर में शांति भंग होने की संभावनाओं को देखते हुए भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ धवले ने सभी कुख्यात बदमाशों की सूची तैयार कर उन्हें तड़ीपार करना शुरू कर दिया है।
कोनगांव पुलिस कुख्यात बदमाश आकाश राजेश कंडारे (२५) निवासी रेतीबंदर रोड़ कोतनरी, कोनगांव के विरूद्ध कोनगांव, महात्मा फुले पठे व खडकपाडा में जबरन चोरी, लूट के कुल १४ मामले दर्ज थे। उसे २ वर्ष के लिए तड़ीपार किया गया है। इसी तरह शांतिनगर पुलिस थाने में कुख्यात बदमाश लुकमान अब्दुल रहिम अंसारी ( २६) निवासी न्यू आजादनगर के खिलाफ तीन संगीन अपराध दर्ज है। उसे एक वर्ष के लिए तड़ीपार किया गया है। पिराणी पाडा निवासी निजाम उर्फ गुडडू नियाज अहमद अंसारी (४०) के विरूद्ध हत्या का प्रयास करने जैसे संगीन अपराध के दो मामले दर्ज है। उसे 18 महीने के लिए तड़ीपार कर दिया है। नदिया पार निवासी ग्यासूद्दीन उर्फ गैसू असगर अली खान (२७) के विरूद्ध हत्या का प्रयास सहित हानिकारक दवाईयां बेचने के दो मामले दर्ज है। उसे भी १८ महीने के लिए तड़ीपार किया गया हैं। किदवई नगर निवासी जहांगीर दाऊद शेख (३२) गाय, भैस चोरी व उनकी हत्या करने, घातक शस्त्र, हथियार के साथ डकैती करने की योजना तैयार करने के पांच मामले दर्ज है। उसे १८ महीने के लिए तड़ीपार कर दिया गया है। भोईरवाडा पुलिस ने इदगाह रोड़ निवासी आसिफ मोईनुद्दीन अंसारी (२५) के विरूद्ध समाज विरोध कृत्य करने व दंगा फैलाने जैसे संगीन मामले दर्ज है। उसे एक वर्ष के लिए तड़ीपार कर दिया है। निजामपुरा पुलिस थाना ने इस्लामपुरा निवासी शहजाद उर्फ शहदाद उर्फ शहजात उर्फ साजाद मंसूर मोमिन (३१) के विरूद्ध १० मामले दर्ज है। उसे २ वर्ष के लिए तड़ीपार कर दिया है। ठाणे, बृहन्मुंबई, मुंबई उप नगर, पालघर, रायगढ़ जिले से बाहर रहने के लिए पुलिस उपायुक्त नवनाथ धवले के आदेश जारी किया है।
रिपोर्टर