रहनाल ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक सहित लिपिक पर SC /ST के तहत मामला दर्ज करने की मांग

भिवंडी।। विश्व रत्न व भारतीय संविधान के रचनाकार डाॅ.बाबा साहेब आंबेडकर की पुण्यतिथि 6 दिसम्बर को पूरे विश्व में महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में श्रद्धांजलि और सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। गरीब और दलित वर्ग की स्थिति में सुधार लाने में डाॅ. बाबासाहेब आंबेडकर का अहम योगदान रहा है उन्होंने समाज से छूआछूत समेत काई प्रथाओं को खत्म करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। डाॅ. बाबा साहेब ने 14 अक्टूबर 1956 को बौद्ध धर्म अपनाया था और 6 दिसम्बर 1956 की उनकी मृत्यु हो गई। मृत्यु के पश्चात 7 दिसम्बर 1956 को मुंबई स्थित दादार चौपाटी में अंतिम संस्कार किया गया। आज यह चैत्य भूमि के नाम से जाना जाता है. 6 दिसम्बर को पूरे विश्व में महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन शासन, प्रशासन व नागरिकों द्वारा श्रद्धाभाव से विश्व रत्न व संविधान के रचनाकार डाॅ.बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन करते है किन्तु भिवंडी के रहनाल ग्राम पंचायत के ग्राम सेवकअनिल पाटिल व लिपिक संदीप भोईर ने जानबूझकर जूता व चप्पल पहन कर डाॅ.बाबा साहेब का अभिवादन किया। दोनों पर जानबूझ कर अपमान करने का आरोप भिवंडी प्रेस क्लब के अध्यक्ष संतोष चव्हाण ने लगाया है वही पर इन्हें तत्काल निलंबित कर अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति ( अत्याचार निवारण) कायदा के तहत मामला दर्ज करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री, पुलिस आयुक्त ठाणे शहर,पुलिस उपायुक्त भिवंडी, सहायक पुलिस आयुक्त ( पूर्व विभाग), तहसीलदार,गटविकास अधिकारी पंचायत समिति भिवंडी और नारपोली पुलिस थाना के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक को निवेदन पत्र देकर मांग किया है। निवेदन पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि जाती वादी मानसिकता होने के कारण दोनों ने जानबूझकर डाॅ. बाबा साहेब का अपमान किया। जिसका फोटो व विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर डाॅ.बाबा साहेब के अनुयायियों में तीव्र आक्रोश व्याप्त है। वही पर संतोष चव्हाण ने कहा कि अगर दोनों कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो आगे तीव्र आन्दोलन किया जायेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट