
अवैध इमारत निर्माता के खिलाफ MRTP के तहत मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 09, 2022
- 376 views
भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका परिसीमा अंर्तगत अवैध मकान व इमारत बनाने वाले के खिलाफ पालिका के प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल व अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे ने सख्त कार्रवाई करने के लिए सभी वार्ड अधिकारियों व संबंधित विभाग को दिशानिर्देश जारी किया है। जिसकी पहल उपायुक्त ( मुख्यालय) दीपक पुजारी के नेतृत्व में वार्ड अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रभाग समिति क्रमांक दो अंर्तगत काप कणेरी स्थित बरफ गल्ली,मकान नंबर 5/0 को तोड़ कर पालिका के नगर रचना विभाग से किसी प्रकार की अनुमति ना लेकर अवैध इमारत बनाने की शिकायत सहायक आयुक्त फैसल तातली को मिली थी। जिसे उन्होंने तत्काल संज्ञान में लेकर अवैध इमारत बना रहे अताउर रहेमान मोहम्मद हशीम अंसारी,कृष्ण कुमार रविशंकर सिंह और मेराज अहमद मुस्ताक अहमद मोमिन को इमारत निर्माण संबंधी कागज़ पत्र को प्रभाग कार्यालय में जमा करने के लिए नोटिस जारी किया था और इसकी सुनवाई भी रखी। किन्तु सुनवाई के दिन इमारत बना रहे लोगों द्वारा किसी प्रकार का कागज़ पत्र प्रभाग कार्यालय में जमा नहीं किया। बीट निरीक्षक दिलीप माली से आहवाल प्राप्त होने के बाद सहायक आयुक्त फैसल तातली ने उक्त जगह पर निर्माणाधीन इमारत को अवैध घोषित करते हुए इमारत बना रहे अताउर रहेमान मोहम्मद हशीम अंसारी,कृष्ण कुमार रविशंकर सिंह और मेराज अहमद मुस्ताक अहमद मोमिन के खिलाफ भिवंडी शहर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाया। शहर पुलिस ने तीनों के खिलाफ महाराष्ट्र प्रादेशिक व नगर रचना अधिनियम 1966 के कलम 52 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच शहर पुलिस कर रही है।
रिपोर्टर