भिवंडी के टेमघर से युवक लापता

भिवंडी।। भिवंडी के टेमघर स्थित पानी की टंकी के पास से एक 16 वर्षीय युवक लापता होने की घटना घटित हुई। हालांकि उसके गांव के रहने वाले राजदेव निषाद ने इसकी सूचना शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर खार, बुढ़नपुर आजमगढ़ उत्तर प्रदेश निवासी गणेश पाल (16) अपने गांव के रहने वाले राजदेव निषाद के साथ भिवंडी के टेमघर परिसर स्थित ठाकुर की चाल में रहता था। वह 25 दिसम्बर 2022 की सुबह से गायब हो गया है। जो ओरेंज कलर की टी शर्ट पहना हुआ है। जिसके कारण उसके घर के परिजन सहित भिवंडी में रहने वाले गांव के लोग उसकी तलाश कर रहे है। राजदेव निषाद ने लोगों से आग्रह किया है कि अगर किसी भी व्यक्ति को इसके बारे में जानकारी मिले तो उनके मोबाइल नंबर 9370139810 पर सूचना देने की कृपा करें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट