
नाराज़ कचरा ढुलाई करने वाले ट्रक ड्राइवरों ने पालिका मुख्यालय के सामने लगाया ट्रको से भरा कचरा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 09, 2022
- 244 views
भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका द्वारा कचरा डंपिंग करने में लापरवाही बरतने व डंपिंग ग्राउंड के पास बसा चंविद्रा गांव वासियों द्वारा ट्रक ड्राइवरों को धमकी देने से नाराज़ ड्राइवरों ने कचरे से भरे ट्रकों को मनपा मुख्यालय गेट के सामने पार्क कर विरोध जताया। मात्र कुछ घंटों के इस आन्दोलन में ट्रकों में लदे कचरे से निकलने वाले दुर्गंध से आने जाने राहगीरों को नाक पर रूमाल डालकर निकलना पड़ा। हालांकि पालिका अधिकारियों ने ट्रक ड्राइवरों की समस्याएं सुनी और उनकी समस्या का हल करने का आश्वासन देने के बाद ही ड्राइवरों ने ट्रकों को कचरा डंपिंग की ओर रवाना किया।कचरा ढुलाई करने वाले ड्राइवरों ने बताया कि चंविद्रा गांव परिसर में कचरा डालने का विरोध गांव वाली की तरफ से किया जा रहा है। जिसके कारण कई बार उनके वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है यही नहीं उन्हें मारने की धमकी दी जाती है। जिसकी शिकायत पालिका अधिकारियों व संबंधित ठेकेदार से करने के बाद भी किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाती है। ड्रंपिग ग्राउंड में पालिका द्वारा लगाया गया मशीनी भी काम नही करती है। जिसके कारण गाडियों की लंबी कतार लगती है और वाहनों से कचरा गिरने के कारण दुर्गंध आती है। जिसके कारण गांव वासियों ने ट्रक ड्राइवरों की धमकी देकर उनकी ट्रकों को वापस भेज दिया। गांव वासियों का भय व पालिका अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार से कार्रवाई ना किये जाने से कचरे से भरा दर्जनों की संख्या ट्रकों पालिका मुख्यालय गेट के सामने पार्क कर ड्राइवरों ने आक्रोश व्यक्त किया। उपायुक्त ( आरोग्य) दीपक झिजाड़ के आश्वासन के बाद ड्राइवरों ने अपने ट्रकों को डंपिंग ग्राउंड की ओर रवाना किया।
रिपोर्टर