
साढ़े तीन लाख रूपये की बिजली चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 09, 2022
- 297 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए टोरेंट पॉवर के उड़ान दस्ते ने आए दिन छापेमारी कर रही है। इस छापेमारी कार्रवाई के बाद फिर एक बार बिजली चोरों में हड़कप मचा हुआ है। वही पर टोरेंट पॉवर कंपनी भी अब बिजली चोरों को हवालात में भेजने के लिए कमरकस ली है। इसी क्रम में टोरेंट पॉवर कंपनी के सहा.व्यवस्थापक श्रीकांत राघो लुगणापुरप्पु की टीम ने कामतघर, न्यु ताडाली निवासी भरत आत्माराम चौधरी के मकान नंबर 6114/7,8,9 पर छापामार अवैध रूप से बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। जिसकी शिकायत उन्होंने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक भरत आत्माराम चौधरी अपने आर्थिक फायदे के लिए टोरेंट पॉवर कंपनी के मिनी सेक्सन पीलर से अवैध कनेक्शन कर बिजली मीटर के आलावा 10025 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 2,02,587.18 रूपये की बिजली चोरी किया है। इसी तरह दूसरी घटना में टोरेंट के एक्जीक्यूटिव कर्मचारी मिनल भीमराव तायडे व उनकी टीम ने पूर्व मनपा महापौर जावेद दलवी के मकान के नजदीक बंदर मोहल्ला निवासी बारी मोहम्मद इब्राहिम दलवी के घर नंबर 21/1 पर छापामार कर 6139 युनिट बिजली इस्तेमाल करते हुए 1,38,805 रूपये की बिजली चोरी पकड़ी है। हालांकि शांतिनगर पुलिस ने शिकायत के आधार पर भरत आत्माराम चौधरी व बारी मोहम्मद इब्राहिम दलवी के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीराज माली कर रहे है।
रिपोर्टर