
वार्डों की स्वच्छता को लेकर सहायक आयुक्त ने की विशेष बैठक
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 10, 2022
- 375 views
भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक चार के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव ने पालिका प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल, अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे, उपायुक्त (मुख्य) दीपक पुजारी व उपायुक्त ( आरोग्य) दीपक झिजाड़ के निर्देशानुसार अपने क्षेत्र अंर्तगत आने वाले सभी वार्डों में केन्द्र शासन के स्वच्छ भारत अभियान, सफाई मित्र, माझी वंसुधरा व महाराष्ट्र शासन के स्वच्छ भारत अभियान (नागरी) मुहिम अंर्तगत स्वच्छ शहर, स्वच्छ वार्ड और शहर के सुंदरीकरण उपाय योजना करने के लिए वार्ड अधिकारियों व कर्मचारियों सहित वार्डो के जिम्मेदार नागरिकों के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की। इस बैठक में साफ-सफाई, नाले सफाई, नाले-रस्ते की मरम्मत, बंद नालों की सफाई, पेड़ो की डालिया छटनी करने, मनपा के संपत्तियों की सुरक्षा व देखभाल करने, बाग बगीचों की देखभाल करने, सार्वजनिक शौचालय का सुन्दरीकरण व देखभाल, अवैध रूप से लगे बैनर - पोस्टर को निकालने, पानी जमा होने वाले स्थानों को ठीक करने, अतिक्रमण रोकने जैसे अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर उपाय योजना करने के लिए निर्णय लिया गया। इस बैठक में भारी संख्या में वार्डों के जिम्मेदार नागरिकों के साथ प्रभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर