
कैमूर पुलिस के सुनहरी पहल से टूर्नामेंट सेमीफाइनल का दूसरे दिन हुआ आगाज।
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Dec 12, 2022
- 338 views
रिपोर्ट -: अमित कुमार गुप्ता
भभुआ, कैमूर ।। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देशानुसार करमचट थाना क्षेत्र के अमांव खेल मैदान में महिला टूर्नामेंट फुटबॉल का सेमीफाइनल मैच खेला गया। जहां पाटलिपुत्र महिला लीग और रोहतास के सासाराम महिला लीग का फुटबॉल मैच खेला गया। अमांव खेल मैदान में सासाराम बालिका टीम फुटबॉल मैच में पाटलिपुत्र बालिका टीम को 2-1 गोल बनाकर ट्रॉफी हासिल की। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भभुआ विधायक भरत विंद ने फीता काटकर शुभारंभ किए। वहीं इस मौके पर करमचट थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम की अध्यक्षता में सेमीफाइनल फुटबॉल मैच का टूर्नामेंट खेल खेला जा रहा है। वहीं बीजेपी के अध्यक्ष मनोज जायसवाल सहित करमचट थाना क्षेत्र के ग्रामीण जनता उपस्थित थे।
रिपोर्टर