घर से चांदी व पीतल की मूर्तियां चोरी

भिवंडी।। भिवंडी शहर के कचेरी पाड़ा रिमांड होम इलाके में घर में घुसकर 51 हजार रुपये रूपये कीमत की चांदी व पीतल की मूर्तियां चोरी करने की घटना घटित हुई है। जिसकी शिकायत कचेरीपाडा निवासी श्रीमति जयश्री सखाराम करजकर ने शांतिनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रिमांड होम के पीछे श्रीमति जयश्री सखाराम करजकर का लकड़ी वाला मकान है। इस मकान में लगे लकड़ी की पटरा हटा कर अज्ञात चोर ने घर में प्रवेश किया और घर में रखा 51 हजार 900 रूपये कीमत के चांदी व पीतल की मूर्तियां चोरी कर फरार हो गया। जिसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने अज्ञात चोर के खिलाफ शांतिनगर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। 


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट