
दो मोटरसाइकिल सहित, घर में चोरी व टेंपों से मोबाइल टार्वर का समान चोरी।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 23, 2022
- 328 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के विभिन्न पुलिस थाना सीमा अंर्तगत चार चोरी की घटनाएं घटित हुई है। स्थानीय पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी, लूट व वाहन चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पहली घटना निजामपुर पुलिस थाना के खाड़ीपार स्थित सुपर गार्डन के नजदीक शौकात मोतीरेन अंसारी ने अपनी टाटा एस.टेंपों क्रमांक एम.एच.04 एल ई 1264 को कल शाम के समय अहमदनगर रोड़ के किनारे पार्किंग कर अपने घर चला गया था। इस दरमियान अज्ञात चोर ने उसके टेंपों के पीछे लगा दरवाजे की कुंडी तोड़ कर एयरटेल कंपनी के टार्वर में लगने वाला 100,107.68 रूपये कीमत के समान चोरी कर लिया। जिसकी शिकायत उन्होंने निजामपुर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। भिवंडी शहर पुलिस थाना अंर्तगत यास्मीन अपार्टमेंट, रोशनबाग की रहने वाली फरीदा बेगम याकुब शेख तीनबत्ती स्थित लाला शाॅपिग में कपड़ा खरीददारी करने गई हुई थी। इस दरमियान अज्ञात चोर ने उनके पर्स में रखा 72 हजार रूपये चोरी कर फरार हो गया। जिसकी शिकायत उन्होंने शहर पुलिस थाना में दर्ज करवाई है। वही पर दो मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना घटित हुई है। पहली घटना नारपोली पुलिस थाना अंर्तगत दापोडे गांव निवासी संजय कुमार बमहेश साव ने 65 हजार रूपये कीमत की अपनी मोटरसाइकिल को दापोडा - मानकोनी रोड़ पर स्थित गुप्ता कंपाउंड, भारत पेट्रोल पंप के सामने पार्किंग किया था। जिसे अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। इसी तरह कोनगांव पुलिस थाना अंर्तगत सरवली गांव निवासी हेमंत पंडित पाटिल ने 25 हजार रूपये कीमत की मोटरसाइकिल को अपनी बिल्डिंग के नीचे पार्किंग किया था। जिसे अज्ञात चोर ने रात में चोरी कर लिया है। जिसकी शिकायत उन्होंने कोनगांव पुलिस थाना में दर्ज करवाया है।
रिपोर्टर