भिवंडी पालिका के प्रभाग समिति दो द्वारा धड़क कार्रवाई कर टैक्स बकायादार से 16 लाख 96 हजार रूपये वसूला

भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका ने अपने परिसीमा अंर्तगत टैक्स बकायादारों से वसूली के उद्देश्य से पालिका के प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल ने अभय योजना शुरू कर बकायादारों को 100 प्रतिशत ब्याज माफी योजना का शुभारंभ किया है। जिसके तहत उपायुक्त (कर) दीपक झिजाड़ ने सभी प्रभाग के सहायक आयुक्तों को निर्देश जारी किया है कि अभय योजना अंर्तगत ब्याज माफी योजना कार्यवंतित होने के बावजूद बकायादारों द्वारा टैक्स का भुगतान ना करने पर उनकी संपत्तियों को सील कर बिजली व जल आपूर्ति खंडित कर देने के लिए आदेश जारी किया है। जिसके तहत बड़े स्तर पर प्रभाग समितियों के सहायक आयुक्तों द्वारा बकायादारों की संपत्तियों के विरूद्ध बिजली व जल आपूर्ति खंडित करने की कार्रवाई शुरू है। इसी क्रम में प्रभाग समिति दो अंर्तगत नवीन कणेरी, घर नंबर 785/2 पर पालिका का लाखों रूपये टैक्स बकाया होने के कारण सहायक आयुक्त फैसल तातली व कार्यालय अधीक्षक मिलिद पलसुले के नेतृत्व में कर वसूली निरीक्षक गणेश कामडी,वसूली पथक प्रमुख आतिश गायकवाड़, भूभाग लिपिक नरेश गायकवाड़ ने इस घर की बिजली व जल आपूर्ति खंडित कर घर मालक को नोटिस जारी किया था। जिसके बाद घर मालक ने बकाया टैक्स 16,96,503 रूपये का भुगतान किया है। वही पर सहायक आयुक्त फैसल तातली ने नागरिकों से आह्वान किया है कि अपना अपना बकाया टैक्स का भुगतान कर पालिका का सहयोग करें और ब्याज माफी योजना का लाभ लें अन्यथा कार्रवाई के पात्र होगें।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट