
राजनैतिक दुराग्रह से प्रेरित होकर दर्ज कराया गया मुकदमा
- देवराज मिश्र, ब्यूरो चीफ अयोध्या
- Jan 06, 2023
- 322 views
अमानीगंज, अयोध्या ।। खंडासा थाना क्षेत्र के घटौली गांव के प्रधान परशुराम व उनके चार अन्य सहयोगियों पर दो जनवरी को मतोले के द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में आरोपी ग्राम प्रधान ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज से मिलकर मामले में अपना पक्ष रखा है ।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए ग्राम प्रधान परशुराम ने कहा कि उनके और उनके सहयोगियों पर षडयंत्र पूर्वक राजनैतिक विद्वैष से फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि पूरा जिला इस बात को जानता है कि घटौली गांव के प्रधानी के चुनाव में राजनीति में मात खाने वाले लोग बौखला गए हैं और अब वह फर्जी मुकदमों के सहारे मुझे और मेरे परिवार को झुकाना चाहते हैं ।
उन्होंने कहा कि जिस समय का विवाद बताया जा रहा है उस समय वे और उनके साथ दिलदार अली विनोद मिश्रा के घर भोज में शामिल थे । जबकि इस भोज में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे और इस बात की तहकीकात भी करते हैं कि मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं है ।
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर आशीष निगम से जब बात की गई तो उनका कहना था कि मामले की जांच की जा रही है निर्दोष लोगों को किसी भी मामले में फंसाया नहीं जाएगा ।
रिपोर्टर