
कृषि विभाग द्वारा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jan 07, 2023
- 793 views
संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला में कृषि विभाग के कर्मी व पदाधिकारीयों की मिलीभगत से, उपभोक्ता अधिनियम कानून की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां, शासनिक प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में होती है लूट, पर सभी मौन। आपको बताते चलें कि जिला के सभी उर्वरक केंद्रों पर, किसानों को जबरदस्ती नैनो लिक्विड यूरिया दिया जा रहा है। जो किसान लेने से इंकार कर रहे हैं, उन्हें उर्वरक नहीं दिया जाता। इतना ही नहीं नैनो यूरिया लिक्विड का मूल्य से संबंधित रसीद भी नहीं दिया जा रहा है। बिस्कोमान जैसी किसान कल्याणकारी उद्देश्य से गठित संस्था खुलेआम तीन-तीन अपराध कर रही है। जबरदस्ती नैनो लिक्विड यूरिया देकर उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन, नैनो लिक्विड यूरिया लोगे तो 5 बोरी यूरिया खाद देंगे नहीं तो 2 बोरी यूरिया खाद ही देंगे यह किसानों को खुलेआम ब्लैकमेल किया जा रहा है, नैनो लिक्विड यूरिया का किसी तरह का कोई समर्थन मूल्य से संबंधित रसीद न देना भी अपराध की श्रेणी में आता है। जहां-तहां कृषि विभाग के कर्मियों के साथ ही शासनिक प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौजूद रहते हैं। इससे तो यही प्रतीत होता है, इतने बड़े अपराध में सभी संलिप्त हैं।जिस संदर्भ में कैमूर किसान यूनियन द्वारा जिला पदाधिकारी के साथ ही मुख्यमंत्री बिहार, कृषि मंत्री बिहार, कृषि विभाग बिहार, विधायक, उप विकास आयुक्त व अन्य पदाधिकारियों को ईमेल के माध्यम से पत्र भेजा गया। पर अभी तक इस पर किसी तरह का कोई कार्रवाई नहीं हुआ। खुलेआम ब्लैकमेलिंग, लूट खसोट, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम का खुलेआम धज्जियां उड़ाया जा रहा है। इस संदर्भ में शनिवार को दूरभाष के माध्यम से संवाददाता द्वारा, जब जिला कृषि पदाधिकारी से वार्तालाप किया गया, तो उनके द्वारा, विश्वास जनक जवाब नहीं दिया गया। सिवाय इसके कि विभाग से गाइडलाइन पता करके जिला में गाइडलाइन जारी किया जाएगा। कैमूर किसान यूनियन के संस्थापक सदस्य विकास सिंह, अध्यक्ष हरीजी सिंह, उपाध्यक्ष अफरोज खान के साथ ही अन्य किसानों ने मीडिया के समक्ष वार्तालाप करते हुए कहा कि, अगर नैनो यूरिया का रिस्पांस है तो कम्पनी को इसका पंचायत-पंचायत डेमोंस्ट्रेशन करना चाहिए। हम लोगों ने इसका छिड़काव कराया लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ। नैनो लिक्विड यूरिया मिट्टी की गुणवत्ता खराब कर रहा है। हम सब भी पौधे पर प्रयोग किये जाने वाले नाईट्रोजन के पक्ष में है लेकिन नैनो लिक्विड यूरिया किसी काम का नहीं पर विभाग द्वारा, जबरजस्ती हम लोगों को लूटने की नियत से दिया जा रहा है।
रिपोर्टर