
शहीद परिवार के मदद को लेकर राष्ट्रीय परशुराम सेना ने एसपी के समक्ष रखी छः सूत्री मांग
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jan 12, 2023
- 335 views
राजीव कुमार पाण्डेय
7जनवरी को अज्ञात अपराधियों द्वारा एटीएम कैश वैन गार्ड भानु कुमार चौबे की कर दी गई थी हत्या
भभुआ ।। राष्ट्रीय प्रशुराम सेना के अध्यक्ष विनोद तिवारी के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों ने जिला अधीक्षक से मुलाकात कर उन्हें पीएनपी एटीएम कैश लूट कांड में शहीद के परिजन को उचित मुआवजा को लेकर आवेदन के जरिए गुहार लगाया है।विदित हो कि 7जनवरी को करीब एक बजे दिन में पूरब पोखरा बीच बाजार एटीएम वैन गार्ड भानु कुमार चौबे पिता स्व.बबन चौबे बेलांव थाना के कटकरा निवासी की हत्या अज्ञात अपराधियों द्वारा कर दी गई थी।मृतक भानु कुमार चौबे के ऊपर ही विधवा मां,पत्नी, बच्चों एवं छोटे भाई की जिम्मेदारी थी।लेकिन उनकी मृत्यु के बाद पूरा परिवार बेसहारा हो चुका है। बेसहारा परिवार के सहायतार्थ संगठन ने छः सूत्री मांगों को एसपी महोदय के समक्ष रखा है।संगठन ने मांग के जरिए कहा है कि पांच दिनों के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए।दूसरे मांग के तहत कहा है कि मृतक के पत्नी व बच्चों के हितों को देखते हुए सरकारी सहायता दिया जाए।मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी प्रदान किया जाय ताकि वह अपने परिवार का गुजारा सही ढंग से कर सके।शस्त्र का नामांतरण परिवार के सदस्यों के नाम किया जाए। मृतक के परिजन को पांच लाख की सहायता राशि त्वरित प्रदान किया जाए।अंतिम छठे मांग के तहत मृतक के छोटे छोटे तीन संतानों का पढ़ाई संबंधित नामांकन नवोदय विद्यालय या सैनिक विद्यालय में किया जाए ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके।मांगपत्र देने के दरम्यान विनोद तिवारी,सचिव अभय पाण्डेय,कोषाध्यक्ष मनीष कश्यप ओझा,राजन कुमार तिवारी मौजूद थे।
रिपोर्टर