भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पढ़ौती के पंचायत सरकार भवन में आयोजित हुआ जन शिकायत निवारण शिविर

कैमूर, भभुआ ।। जिला पदाधिकारी कैमूर के निर्देश के आलोक में समस्याओं के निराकरण हेतु  को पूर्वाहन 11:00 बजे से भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पढ़ौती के पंचायत सरकार भवन में जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। 

उक्त शिविर में जिला पदाधिकारी, कैमूर के द्वारा स्वयं उपस्थित रहकर आमजन की समस्याओं को सुना गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी विभागों के पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों के नियमानुसार शीघ्र निस्पादन हेतु आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया। कैंप में कुल 95 आवेदन प्राप्त हुए । जिसमें मुख्यतः भूमि विवाद, राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा, नल जल योजना, नली गली योजना इत्यादि से जुड़े मामले आए। शिविर में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट