स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अंर्तगत पालिका द्वारा चित्रकला स्पर्धा का आयोजन

भिवंडी।। भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका के प्रशासक व आयुक्त विजय कुमार म्हसाल और अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे ने सभी सहायक आयुक्तों को स्वच्छता संबंधी विषयों पर विशेष ध्यान देने के लिए आदेश जारी किया है। इसी के तहत उपायुक्त ( स्वास्थ्य) दीपक झिजाड़ के निर्देशानुसार प्रभाग स्थित क्रमांक 4 के वार्ड क्रमांक 19 स्थित पालिका स्कूल क्रमांक 72, न्यु टावरे कंपाउंड में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अंर्तगत चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया गया था। इस स्पर्धा में सहभागी हुए सभी विद्यार्थियों को पालिका प्रशासन की ओर से पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। वही पर स्पर्धा में जीत हासिल करने वाले तीन विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय क्रमांक प्रमाणे सहायक आयुक्त बालाराम जाधव व आरोग्य निरीक्षक विशे के शुभ हस्ते प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पालिका के आरोग्य निरीक्षक सिद्धार्थ सोनवाणे, संदीप घाडगे व वार्ड के मुकादम सहित स्कूल के अध्यापक आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट