मतदाता दिवस के अवसर पर थाना परिसरों में प्रशासनिक कर्मियों को दिलाया गया शपथ

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला अंतर्गत विभिन्न थाना परिसरों में थानाध्यक्षों द्वारा, मतदाता दिवस के अवसर पर प्रशासनिक कर्मियों को दिलाया गया मतदाता हेतु शपथ। आपको बताते चलें हमारे देश में हर वर्ष 25 जनवरी को मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसके तहत कुदरा थाना परिसर में, थानाध्यक्ष संजय कुमार, करमचट थाना परिसर में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम, सोनहन थाना परिसर में थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन, मोहनियां थाना परिसर में थाना अध्यक्ष ललन कुमार सिंह, इत्यादि थाना परिसरों में थानाध्यक्षों द्वारा, प्रशासनिक कर्मियों का यह शपथ दिलाया गया, कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपने पूर्ण आस्था रखते हुए, यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे। तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट