पुलिस को धक्का मारकर गुटखा माफिया फरार 8 लाख रूपये का प्रतिबंध गुटखा जब्त

भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित गुटखा व पान मसाला इकट्ठा कर दूसरे शहर में थोक बिक्री की जाती रही है, यही नहीं शहर के प्रत्येक पान टपरियों पर खुलेआम पान मसाला व गुटखा की बिक्री की जाती है। एक ऐसे थोक विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई करने गई ठाणे शहर अपराध शाखा की पुलिस को धक्का देकर गुटखा माफिया फरार होने की घटना निजामपुर परिसर में घटित हुई है। परन्तु पुलिस ने थोक विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई कर 8 लाख 9 हजार 280 रूपये का प्रतिबंधित गुटखा जब्त कर लिया है। वही पर पुलिस कर्मचारियों से धक्का मुक्की करने वाले 6 लोगों के खिलाफ निजामपुरा पुलिस थाना ने गुनाह रजि.क्र.15/2023 भादंवि की धारा 353, 328,188,272,273,34 सहित अन्न सुरक्षा और मानके अधिनियम 2006 के कलम 26(2),27(2),59 के तहत मामला दर्ज किया है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ठाणे शहर अपराध शाखा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि निजामपुरा चौथा परिसर में स्थित आलमगीर अपार्टमेंट रूम नंबर 01 और हाउस क्रमांक 175/ 01 में भारी मात्रा में पान मसाला व गुटखा रखा गया है। पुलिस की टीम इस प्रतिबंध गुटखा को जब्त करने व कार्रवाई लिए रात्रि 8 बजे गई हुई थी। इस दरमियान पुलिस ने दोनों जगहों से 8 लाख 9 हजार 280 रूपये का प्रतिबंधित पान मसाला व गुटखा जब्त कर लिया था और बिक्री कर रहे राजीक हिसामुद्दीन खान (32) को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए ले जा रही थी। किन्तु इस दरमियान अब्दुला हिसामुद्दीन खान, तौसिक, हिसामुद्दीन खान, इसरा, ओसामा और धीरज ने पुलिस के काम में बाध्या उत्पन्न किया और हिरासत में लिये गये राजीक हिसामुद्दीन खान (32) ने इसका फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया।निजामपुरा पुलिस ने पुलिस सिपाही दत्ता केरबा घोडके की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक अशोक शेडके कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट