भिवंडी के खाड़ीपार परिसर में इमारत की दीवार गिरी एक की मौंत
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 27, 2023
- 312 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर के नजदीक खोणी ग्राम पंचायत सीमा अंर्तगत खाड़ीपार परिसर के मुख्य रास्ते पर स्थित मूलचंद्र कंपाउंड में एक दो मंजिला इमारत की दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मृत्यु होने की घटना गुरूवार रात साढ़े तीन बजे के दरमियान घटित हुई है। बतादें गत वर्ष इसी इमारत में आग लगने के कारण यह इमारत जर्जर हो गई थी। इसी दो मंजिला इमारत से सटकर सड़क किनारे 8 दुकाने लोड बैरिग रूप में बनाई गयी थी। इन्हीं दुकानों के स्लैब के ऊपर इमारत की दीवार गिरने से आठ दुकानें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस दरमियान कपड़े की दुकान में सो रहे उसका मालिक मजिद अंसारी (25) की इसी मलबे में दबकर मृत्यु हो गई है। इमारत गिरने की सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुँचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मलबा हटाकर मृतक के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है। इसके आलावा मलबा हटाकर पूरी तरह से जांच की गई तब जाकर शोध कार्य बंद कर दिया गया। घटना स्थल पर निजामपुर पुलिस पहुँच कर पंचनामा का काम शुरू किया है।
रिपोर्टर