रोशनी पब्लिक स्कूल का धूमधाम से मना 15 वा वार्षिकोत्सव

अलीम हाशमी


चंदौली ।। हरिशंकरपुर स्तिथ रोशनी पब्लिक स्कूल का पन्द्रहवां   वार्षिकोत्सव दिन शनिवार विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोंगो का मन मोह लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल व वशिष्ठ अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी चंदौली सुधांशु शेखर शर्मा ने माँ सरस्वती जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण और दिप प्रज्वलित कर किया ।प्रारंभ हुए संस्कृतिक कार्यक्रमो मे सर्वप्रथम सरस्वती वंदना पे पायल गुप्ता ने प्रस्तूत कर कार्यक्रम की शुरूआत की वहीं श्री गणेशानमः गीत के प्रसूति पर तालियों के गड़गड़ाहट से पूरा स्कूल प्रांगण गूंज उठा।इसके बाद गॉड अल्लाह और भगवान के सुंदर गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर लोंगो का मन मोह लिया। इसके बाद नन्हे मुन्हे बच्चों ने लकड़ी की काठी और टुकुर टुकुर गाने पर  सबका मन मोह लिया, अबकी बारी तिरंगा आदि गीतों पर समूह नित्य प्रस्तुत कर लोंगो की खूब वाहवाही लूटी ।

विभिन्न कार्यक्रम में प्रतिभाग करने पर अव्वल स्थान प्राप्त करने वाली राजनंदनी   96.33% व द्वितीय स्थान पर अनुपमा पटेल 93% तृतीय अंजलि यादव 89.22% के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उन्हें सम्मानित  किया गया।इस दौरान पिछले वर्ष विद्यालय में हुए खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी प्रदान किया गया । इस अवसर पर मुख्यातिथि ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी विद्यार्थियों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए इन  बच्चों में से ही कल कोई सचिन तेंदुलकर,मिल्खा सिंह, मेजर ध्यानचंद जैसा बन कर देश का नाम रोशन कर सकते है। बच्चे देश के भविष्य होते है।

वहीं विशिष्ट अतिथि सुधांशु शेखर शर्मा ने कहा कि अनुसासन ही जीवन का सबसे बड़ा स्रोत है जीवन को सफल बनाने के लिए शिक्षित होना अनुसासीत होना अति आवश्यक है। 

कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्रधानाचार्या श्रीमती अफ्शां इशरत सहित रमन गुप्ता,काजल एलियट,मो अहमद खान, बिजेन्दर त्यागी,बृजेश मुरारी,सतीश कुमार,सत्यम यादव,महेन्दर शर्मा,अनामिका मौर्या, गुलफशां शमीम,रिंकी जायसवाल, तृषा श्रीवास्तव, राहत शाहजहाँ, बुशरा नूरी,नायला नवाज़, विजय विश्वकर्मा, खुर्शीद आलम,निधि विश्वकर्मा, साधना कन्नौजिया,प्रताब मौर्य,आदि ने योगदान दिया । संचालन रूपा चौहान,जैनब मंजूर ने किया व धन्यवाद ज्ञापन इक़बाल अहमद राजू ने किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट