
अंचल पदाधिकारी व थानाध्यक्ष के द्वारा की गई गुंडागर्दी के विरुद्ध सामाजिक संगठनों ने किया बैठक
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Feb 03, 2023
- 709 views
जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट
कैमूर ।। जिला के चैनपुर प्रखंड स्थित हरसू ब्रह्म धाम परिसर में घुसकर विगत 28 जनवरी को अंचल पदाधिकारी व थानाध्यक्ष द्वारा, की गई गुंडागर्दी के विरुद्ध, परशुराम सेना सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता व धाम समिति के सदस्यों द्वारा की गई बैठक। पीड़ित का आरोप अपनी बयान वापस लेने हेतु अंचल पदाधिकारी के गुंडों द्वारा पीड़ित सहित पीड़ित के परिवार को दिया जा रहा गोली मारने की धमकी। आपको बताते चलें कि विगत 28 जनवरी को हरसू ब्रह्म धाम परिसर में घुसकर, चैनपुर अंचल पदाधिकारी पुरेंद्र कुमार व थानाध्यक्ष संजय पासी के द्वारा खुलेआम गुंडागर्दी करते हुए, मंदिर के गर्भगृह में घुसकर तीन नाबालिक सहित, मंदिर के पुरोहित सुदर्शन तिवारी के साथ बुरी तरह से मारपीट किया गया। जिसका की वीडियो अभी तक वायरल हो रहा है। जिसके विरुद्ध पीड़ित सहित धाम समिति के सदस्यों द्वारा, मीडिया के समक्ष अपने बयान दर्ज कराते हुए उच्च पदाधिकारी, सामाजिक संगठन व मानवाधिकार आयोग से न्याय हेतु गुहार लगाया गया था। जिस संदर्भ में 3 फरवरी 2023 दिन शुक्रवार को हरसू ब्रह्मधाम परिसर दुर्गा मंदिर में पदाधिकारियों द्वारा की गई गुंडागर्दी के विरुद्ध बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता उमाशंकर तिवारी के द्वारा एवं संचालन का कार्य रामाधार पांडेय के द्वारा किया गया। बैठक में उपस्थित समस्त बंधुओं के सुझाव के उपरांत, निमावत 2 बिंदु का प्रस्ताव पारित किया गया। प्रथम श्री हरसू ब्रह्म धाम के ट्रस्ट कमेटी को भंग किया जाए।एवं नई कमेटी का गठन किया जाए। क्योंकि इस तरह के अमानवीय कृत्य में ट्रस्ट समिति के सचिव द्वारा साजिश की बू आ रही है। दूसरा अंचलाधिकारी चैनपुर व थाना अध्यक्ष को तत्काल निलंबित करने हेतु कानूनी कार्रवाई किया जाए। यदि इस मामले में जिला के पदाधिकारी ध्यान नहीं देते हैं, तो सड़क से लेकर सदन तक न्याय हेतु लड़ाई लड़ा जाएगा। पीड़ित सुदर्शन तिवारी द्वारा बताया गया कि हमारी पत्नी आंगनबाड़ी में सहायिका है, अंचल पदाधिकारी द्वारा उन्हें भी धमकी दिया जा रहा है। साथ ही अंचल पदाधिकारी के गुंडों द्वारा गुरुवार को हमारा रास्ता रोकते हुए, कहा गया कि अपना बयान वापस ले लो और मामले को आगे कहीं भी ना बढ़ाओ, नहीं तो गोली मार दिया जाएगा। उपस्थित सज्जनों द्वारा पीड़ित व पीड़ित परिवार को हर तरह से सहयोग हेतु आश्वस्त किया गया। मौके पर राष्ट्रीय परशुराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी, राष्ट्रीय परशुराम सेना के प्रदेश सचिव अभय पांडेय, पंचम तिवारी, बचनू मिश्र जितेंद्र तिवारी, जय देव तिवारी, रतन देव तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता ट्रस्ट समिति के सदस्य उपस्थित रहें।
रिपोर्टर