भाजपा प्रवक्ता व मीडिया संस्थान पंजाब केसरी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने दिया आवेदन

तलेंन ।। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ कूट रचित वीडियो एवं पोस्ट प्रसारित करने पर भाजपा प्रवक्ता हितेश वाजपेई और पंजाब केसरी मीडिया संस्थान के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर  शनिवार को एक  आवेदन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा तलेन थाने में दिया गया।कांग्रेस द्वारा  दिए गये आवेदन में कहा है कि मप्र भाजपा के प्रवक्ता डॉक्टर हितेश वाजपेयी द्वारा दिनांक 01 फरवरी 2023 को समय रात्रि 10ः45 मिनिट पर अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से एक कूट रचित मिथ्या एवं षड्यंत्रकारी वीडियो से अपने अज्ञात साथियों के साथ मिलकर कूट रचना कर प्रसारित किया गया है। उक्त ट्वीट में संलग्न वीडियो के माध्यम से यह बताने का कुत्सित प्रयास किया गया है कि दिग्विजय सिंह हिंदू विरोधी व गौमांस खाने की पैरवी कर रहे हैं। यही वीडियो  मीडिया संस्थान पंजाब केसरी (मप्र-छग) के द्वारा अपने अधिकृत फेसबुक अकाउंट पर दिग्विजय सिंह के बयान के रूप में प्रसारित किया गया है, जो कि अपराध की श्रेणी में आता है।- मीडिया संस्थान पंजाब केसरी (मप्र-छग) एवं मप्र भाजपा प्रवक्ता डॉक्टर हितेश वाजपेयी द्वारा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह  के पुराने वीडियो के साथ छेड़छाड़, कूट रचना कर जनता में विद्वेष फैलाने तथा उनकी छवि को धूमिल करने का कुप्रयास कर अपराधिक कृत्य किया है। 

 मीडिया संस्थान पंजाब केसरी (मप्र-छग) एवं मप्र भाजपा प्रवक्ता डॉक्टर हितेश वाजपेयी के विरूद्ध तत्काल प्रथम सूचना, रिपोर्ट, धारा 295 क, 420, 465, 469, 505 (2), 500 एवं 120-बी भारतीय दंड विधान एवं सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम की धारा 66, 67 व 68 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर उचित कार्यवाही की जाए। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कई वरिष्ठ नेता गण मौजूद रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट