कंपनी की राख जहां-तहां डंप करने से सरपंच सहित ग्रामीण परेशान

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत खड़सरा पंचायत के भेरिया मोड़ स्थित, अमित सालवेक्स कम्पनी के द्वारा सड़क के आसपास, कंपनी की जली हुई राख डालने व डंप करने से, पंचायत के सरपंच सहित ग्रामीण दिख रहे परेशान। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पंचायत के सरपंच विकास कुमार सिंह उर्फ धन्नू के द्वारा बताया गया कि, पंचायत के भेरिया मोड़ स्थित अमित साल्वेक्स कम्पनी के द्वारा, दलालों के माध्यम से, भेरिया गांव सहित आसपास के कई गांवों में धान की जली हुई भुसी डम्प करवा दिया जाता है। जिसके कारण गांव के जनता-जनार्दन को काफी नुकसान हो रहा है। यह राख आंखों मे उड़ कर पड़ जा रहा है। जिसके कारण आंखों की रौशनी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि धनेछा के एक पैक्स अध्यक्ष द्वारा भी कम्पनी के राख को धनेछा गाव के रास्तो पर गिरवा दिया गया है। जीससे पढ़ने जाने वाले लडक़े लडकीयों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।

हम जिला प्रशासन से यह मांग करते है, इस पर शीघ्र अति शीघ्र रोक लगाया जाए, अन्यथा ग्रामीण मजबूर होकर अंदोलन का रास्ता अख्तियार करेगें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट