भिवंडी में हुक्का पार्लर माफियों का बढ़ता खौंफ. गुंडों को पालकर चलाया जा है हुक्का पार्लर दो महिनों में दो लोगों की कर दी गई पिटाई.

भिवंडी।। भिवंडी शहर व ग्रामीण परिसर में युवाओं को नशे की ओर ले जाने वाले हुक्का पार्लरों की भरमार है, गल्ली से लेकर हाइवे के ढाबों पर खुलेआम तंबाकू मिश्रित हुक्का ग्राहकों को परोसा जा रहा है, हालांकि तालुका पुलिस सहित भिवंडी शहर पुलिस इन हुक्का पार्लर अड्डों की जानकारी रखती है। इसके बावजूद  कार्रवाई ना होना पुलिस की कार्यशैली संदिग्ध बना रही है। ऐसे हुक्का पार्लर माफियों द्वारा अपने पार्लरो में गुंडो व बदमाशों को पालकर रखा जाता है। हुक्का बार के अंदर और पुलिस से शिकायत करने पर शिकायतकर्ताओ के ऊपर हमला करवाकर उनके हाथ पैर तोड़ दिये जाते है। पिछले दो माह में हुक्का बार माफियों द्वारा दो लोगों के ऊपर जानलेवा हमला किया जा चुका है। जिसकी शिकायत तालुका पुलिस थाना में दर्ज है।

भिवंडी ग्रामीण परिसर के चविंद्रा से भिनार तक बादशाह, कोयला, ताज जैसे बड़े हुक्का पार्लरों में धुंऐ के छल्ला बनाकर हवा में उड़ानें वालों‌ युवको की भीड़ लगी रहती है। यही नहीं मोहम्मद अली ढाबा, भाई जान ढाबा,काशिमीरा ढाबा, शिमला, नबाब, कशिश आदि जैसे ढाबों पर खुलेआम तंबाकू मिश्रित हुक्का उपलब्ध है। ऐसे में इनकी मोटी कमाई होती है। वही थाना, कल्याण, मुंब्रा व मुंबई से हुक्का पीने के लिए युवक व युवतियां इन हुक्का पार्लरों में दिखाई पड़ते है। ताज्जुब की बात है कि ऐसे हुक्का पार्लर माफिया कानून को अपनी जेब में रखने की बात करते है। हुक्का पार्लर बार के बाहर बकायदा गुंडों को बैठाकर रखा जाता है। 

गत माह ऐसे एक हुक्का पार्लर की शिकायत करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता चर्चिन सुतार के ऊपर डंडे व सरिया से हमला कर उनका हाथ फेक्चर कर दिया गया था। इसी तरह बादशाह नामक हुक्का पार्लर में अपने मित्र से चांबी लेने आऐ शेलार निवासी सुशांत साहू (22) नामक युवक को हुक्का पार्लर मैनेजर व उनके पाले गुंडे ने जमकर पिटाई कर दी। जिसका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है। हालांकि तालुका पुलिस ने युवक सुशांत शाहू की शिकायत पर हुक्का मैनेजर के खिलाफ भादंवि की धारा 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। भिवंडी शहर भी ऐसे हुक्का बार से अछूता नही है। यहां के शहर पुलिस थाना सीमा अंर्तगत लगभग एक दर्जन से ज्यादा हुक्का पार्लरों में फ्लावर के नाम पर तंबाकू मिश्रित हुक्का की बिक्री की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट