दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौंत,परिसर में फैला मातम 

भिवंडी।। भिवंडी तालुका के सांवदा ग्राम पंचायत अंर्तगत एक तालाब में नहाने गये दो नाबालिग बच्चों की डूबने से मौंत होने की घटना घटित हुई है। इस घटना से पूरे परिसर में मातम पसरा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरसाई गांव के चाली में रहने वाले सिमरन इमरान खान (12) और धीरज सूरज मिस्त्री (8) 4 फरवरी की शाम को तालाब के पास खेलने गये हुए थे। किन्तु देर रात तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने उन्हें तलाश करना शुरू कर दिया, किन्तु दोनों का कही पता नहीं चला। जिसके कारण परिजनों ने भिवंडी तालुका पुलिस थाना  में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया और दोनों नाबालिग होने के कारण स्थानिक पुलिस पाटिल व जिला पुलिस पाटिल संगठन के अध्यक्ष साई नाथ पाटिल व ग्रामस्थ की मदद से पूरे परिसर में तलाशी अभियान चलाया। खाली मैदान, पानी की टंकी, गटर, नाले आदि में दो दिनय तक लगातार तलाश की गई। दो दिन बाद सोमवार को तालाब में कपड़ा धोने गई महिलाओं को तालाब में दोनों का शव तैरते हुए दिखाई पड़ा। जिसकी जानकारी मिलने पर घटना स्थल पर पहुँची तालुका पुलिस ने दोनों शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करके शव विच्छेदन के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है। इस घटना से पूरे परिसर में शोक की लहर व्याप्त है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट