तीन मवेशी के साथ पशु तस्कर वाहन सहित गिरफ्तार

चंदौली सकलडीहा ।। कोतवाली पुलिस ने रविवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर बरठी रेलवे क्रॉसिंग के समीप स्थित तिराहे से गोवध के लिए जा रहे मैजिक लोडर वाहन से 3 गोवंश बरामद किया। पुलिस ने वाहन समेत चालक को गिरफ्तार कर लिया।

 कोतवाली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति मैजिक लोडर वाहन में पशुओं को लादकर बिहार या कोलकाता की ओर जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक अनिल पांडेय ने घेराबंदी कर वाहन पर लदे 3 पशुओं के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम भभुआ के दुर्गावती थाना के अटरिया गांव निवासी श्याम बिहारी बताया। पुलिस ने उसके पास से एक चाकू बरामद किया। पुलिस ने उसे पशु क्रूरता अधिनियम के तहत निरुद्ध कर जेल भेज दिया। टीम में उपनिरीक्षक भूपेश चंद्र कुशवाहा, महसूद अहमद मोहन प्रसाद व राम केवल यादव व अन्य शामिल थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट