
पाण्डेयपुर चौराहे पर घंटो भीषण जाम, जनता व ट्रैफिक पुलिस परेशान
- Hindi Samaachar
- Nov 06, 2018
- 408 views
वाराणसी ।। दीपावली के दो दिन पूर्व धनतेरस के दिन खरीददारी को लेकर कैंट थाना क्षेत्र के पांडेयपुर चौराहा से लेकर हुकूलगंज व बजरंगबली मंदिर तक दिनांक -5/11/18 दिन -सोमवार की शाम घंटों भीषण जाम लगने से राहगीरों संग ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को जाम से निजात दिलाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा । पाण्डेयपुर चौकी प्रभारी मुकेश तिवारी अपनी टीम को लेकर पाण्डेयपुर चौराहा पर घंटो लगे भीषण जाम को समाप्त कराया। जाम लगने का मुख्य कारण पाण्डेयपुर चौराहा पर सड़क पर खड़े अवैध तरीके से खड़े वाहनों के कारण जाम लगता है हालांकि आज सोमवार धनतेरस के दिन खरीददारी करने निकले लोगों के कारण कुछ ज्यादा ही भीड़ देखने को मिला दीपावली मनाने के लिए पूजा पाठ करने के लिए सामान व आज के दिन स्टील ;पितर ;कांसाका बर्तन व मिट्टी का दीया ;मोमबत्ती ;माँ लक्ष्मी गणेश की मूर्ति इत्यादि सामानों की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ चौराहे पर ज्यादा संख्या मेंं देखने को मिला । इस कारण चौराहे पर जाम रोजाना की तुलना में आज कुछ ज्यादा रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी के निर्देशानुसार जनपद में जगह जगह चौराहों ; तिराहों पर संघन चेकिंग अभियान व साथ ही पैदल गस्त अभियान पिछले कई दिनों से लगातार चलाया जा रहा है । बाइट :- पाण्डेयपुर चौकी प्रभारी मुकेश तिवारीपुलिस प्रशासन द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान बिना हेलमेट बाइक सवारी ; बाइक पर तीन सवारी यात्रा करने पर ; वाहन पेपर ; इन्श्योरेंस पेपर ; लाइसेंस; प्रदूषण इत्यादि कागजात ना मिलने के कारण चालान किया जा रहा है वाहनों के कागज ना मिलने की दशा मेंं वाहनों को सीज भी किया जाता है लेकिन बनारस के लोगों को इसका कोई भी असर नहीं होता दिख रहा है॥
रिपोर्टर