होमगार्ड एवं अग्निशमन विभाग की डीजी शोभा अहोत्कर द्वारा आईजी विकास वैभव को अपशब्द कहने से नाराज अमरपुर के युवाओं ने काली पट्टी लगाकर शहर में विरोध प्रदर्शन किया

अमरपुर ।। बांका जिला के अमरपुर प्रखंड में होमगार्ड एवं अग्निशमन विभाग की डीजी शोभा अहोत्कर द्वारा आईजी विकास वैभव को अपशब्द कहने के मामले में अमरपुर के युवाओं ने काली पट्टी लगाकर शहर में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान उन लोगों ने डीजी के इस्तीफे की भी मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बिहारी अस्मिता को चुनौती देकर बिहारियों का अपमान कर रहे हैं। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के बीच गाली गलौज एवं दुर्व्यवहार के आरोप से यह साफ है कि बिहार पूरी तरह से प्रशासनिक अराजकता के दौर में है। जो अधिकारी बिहार के नहीं है और बिहार में काम करते हुए बिहारी अस्मिता को आघात पहुंचाते हैं और बिहारी को गाली देते हैं उन पर बिहार सरकार को अविलंब कार्रवाई करनी चाहिए। बिहार में रहकर और बिहारी को गाली देने वाली गालीबाज आईपीएस शोभा अहोत्कर को अविलंब निलंबित करना चाहिए। तीन महीनों से लगातार आईपीएस विकास वैभव मानसिक प्रताड़ना झेल रहे थे। लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान को बंद करने का दबाव लगातार उनपर बनाया जा रहा था। राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं को सही दिशा में रखने के लिए प्रेरित करना भी एक प्रकार से पुलिस का फर्ज ही है। जिस तरह का संदेश आईपीएस विकास वैभव देते हैं वह संदेश पूर्णतया सामाजिक संदेश ही होता है। हर विषय को राजनीति से जोड़ना, एक प्रकार से समाज को पीछे धकेलने की बात बस भर है। आईपीएस विकास वैभव तो बिहार से पलायन कर चुके बिहारियों को जोड़ने के लिए लेट्स इंस्पायर बिहार का समाजिक संदेश दिया। लाखों युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया। शिक्षा, समता और उद्यमिता को बिहार में विकसित करने के लिए शिक्षकों को शिक्षा दान और उद्यमियों को स्टार्ट अप को बिहार में विकसित करने के लिए प्रेरित किया। हजारों युवकों ने इनके प्रेरणा से अपना स्टार्टअप आरंभ भी किया और स्वावलंबी बन देश की अर्थव्यवस्था में आंशिक ही सही पर ईमानदार सहयोग आरंभ कर दिया। यह अत्यंत ही शर्मनाक है। आईपीएस विकास वैभव का आत्म सम्मान अब केवल उनका ही नहीं अपितु संपूर्ण बिहार का अभियान है। इसका संदेश तो डीजी तक पहुंच ही गया होगा कि बिहार के युवा पीढ़ी आईपीएस विकास वैभव से कितना प्रेम करते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट