
सिविल सर्जन ने किया ' सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता ट्रेनिंग प्रोग्राम' का उद्घाटन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Feb 17, 2023
- 169 views
कैमूर (भभुआ) ।। शुक्रवार रको भभुआ पीएचसी सभाकक्ष में ग्रामीण चिकित्सक प्रशिक्षण का आयोजन जदयू चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ सह ग्रामीण चिकित्सा सेवा समन्वय समिति के द्वारा आयोजित किया गया प्रशिक्षण ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ. मीना कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रवि रंजन सिंह (प्रकाश) जिला लेखा कार्यक्रम पदाधिकारी प्रभात कुमार ,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार सहित सभी वरीय पदाधिकारियों का बुके एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मण सिंह तथा मंच संचालन जिला कोषाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी डॉ. राकेश कुमार ने किया। ज्ञात हो कि द्वितीय बैच के ग्रामीण चिकित्सकों का प्रशिक्षण जिले के 5 पीएचसी मोहनिया, भभुआ ,दुर्गावती, कुदरा ,भगवानपुर में 17 फरवरी से शुरू कर दिया गया है। किस चिकित्सक का कौन सा पीएचसी में ट्रेनिंग में नाम है वह अपना नाम अपने-अपने प्रखंड अध्यक्ष से संपर्क कर कंफर्म कर ट्रेनिंग में भाग ले सकते हैं। सभी पीएचसी पर सप्ताह के शनिवार एवं रविवार को चिकित्सकों को ट्रेनिंग दी जाएगी। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मण सिंह, जिला कोषाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी डॉ. राकेश कुमार, जिला महासचिव डॉ. रंजीत पांडे, भभुआ प्रखंड अध्यक्ष डॉ. नंदजी प्रसाद ,डॉ. रमेश चंद्र सिंह ,मोहनिया प्रखंड अध्यक्ष डॉ. अनिल प्रसाद, दुर्गावती प्रखंड अध्यक्ष डॉ. रामदुलार राम ,भगवानपुर प्रखंड अध्यक्ष डॉ. अक्षय कुमार , डॉ. शंभू शर्मा, डॉ. कमलेश सिंह, डॉ. रेखा कुमारी, डॉ. पूनम देवी डॉ. कृष्णावती देवी ,डॉ.किशोर कुमार गौतम डॉ. अंकित कुमार, डॉ. मनोज सिंह डॉ. प्रमोद सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर