नगर में धूमधाम के साथ मनाई गई महाशिवरात्रि नगर मे निकाली भगवान शिव की बरात

तलेन ।। नगर  तलेन सहित आसपास के क्षेत्र में धूमधाम के साथ महाशिवरात्रि पर्व मनाया गया। नगर के शिवालय वार्ड 1 मिर्जापुर स्तिथ हनुमंतेश्वर महादेव मंदिर उगल नदी स्तिथ शिवालय नेवज  में अमेल समेल स्थित शिवालय   बारवा रोड स्थित  मनकामनेश्वर महादेव शिवालय   टंटया जी  छतरी  सहित सभी शिव मंदिरों की आकर्षक साज-सज्जा की गई।

शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव के साथ बेलपत्र, धतूरा,  पुष्प तथा फल से भगवान शिव की पूजा-अर्चना की तथा दूध व जल से शिवजी का अभिषेक किया गया। दिनभर मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। वहीं हिंदू धार्मिक उत्सव समिति के तत्वधान में नगर के सद्गुरु आश्रम से  भगवान शिव की बारात निकाली गई जो नगर में स्थित  सभी शिव मंदिर पहुंची जहां पर पूजा अर्चना की गई। शिव बारात का मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर भव्य स्वागत किया गया। श्री श्रवण  कुमार भट्टर परिवार द्वारा खिचड़ी का वितरण किया गया।

वही नगर के शिव मंदिरों में रात्रि में भजन संध्या सहित कई आयोजन हुए। वही शिव बारात में हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष चंदर सिंह यादव, नगर परिषद अध्यक्ष नारायण सिंह यादव, शिव प्रसाद शर्मा, कैलाश मोहन यादव, महेश यादव, भारत सिंह यादव, राधेश्याम यादव, बेनी परिहार, तुलसी राम परिहार, श्याम राठौर  ,लखन यादव ,महेंद्र यादव, गंगाराम शर्मा सहित कई धर्म प्रेमी नागरिक उपस्थित थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट