विद्युत ऊर्जा चोरी करने के विरुद्ध 21064 रूपए के जुर्माने के राशि के साथ ही 2 लोगों पर एफ आई आर दर्ज

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के सोनहन थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विद्युत ऊर्जा चोरी करने के जुर्म में दो लोगों पर 21064 रुपए के जुर्माने की राशि के साथ ही एफ आई आर हुआ दर्ज।कुदरा विद्युत फीडर के सहायक अभियंता बिपिन बिहारी लाल से मिली जानकारी के अनुसार, सहायक अभियंता के निर्देशानुसार फिटर के कनिय अभियंता क्रांति सिंह के नेतृत्व में, सोनहन थाना क्षेत्र के अलीपुर व अमढ़ा गांव में, ऑनलाइन सूचना के आधार पर छापेमारी किया गया। जिस क्रम में अलीपुर ग्रामवासी परमानंद दुबे पिता वैद्यनाथ नाथ दुबे वह अमढ़ा ग्रामवासी शोभनाथ सिंह पिता स्वर्गीय वंशरोपन सिंह को विद्युत ऊर्जा चोरी करते हुए पकड़ा गया जिस वजह से दोनों लोगों पर कुल 21064 रूपए के जुर्माने की राशि के साथ ही सोनहन थाना में एफ आई आर दर्ज कराया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट