एन आर एल एम समूह की महिलाओं की पहल से बची महिला की जान

अलीम हाशमी 

चन्दौली ।। स्थानीय थाना क्षेत्र दिघवट गांव में मंगलवार की अल सुबह पारिवारिक विवादों के कारण समूह सखी विभा राय के परिवार वालों द्वारा मारने-पीटने के कारण महिला अपने साथ अपने बच्चों की जान बचाने के लिए अपने बच्चों समेत अपने आप को अपने ही घर के दरवाजे में बंद कर अपनी तथा बच्चों की जान बचाने के लिए समझदारी का परिचय देते हुए एन आर एल एम समूह के ग्रुप में अपने जान बचाने की गुहार मैसेज के माध्यम से की । महिला की मैसेज पढ़ते ही सकलडीहा एन आर एल एम समूह के तेज-तर्राक बी एम एम समर वर्मा ने मीडिया से सम्पर्क करने के साथ ही साथ आस-पास के गांवों के समूह सखी, बीसी सखी, आजिविका सखियों तथा समूह में जुड़ी महिलाओं को विभा राय समूह सखी के घर भेज कर उन्हें प्रताड़ित करने वाले घरवालों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया गया। वहीं  ग्राम प्रधान दिघवट द्वारा भी मौके पर पहुंच कर विभा के पति पिंटू राय को समझाते हुए कहा कि अगर आप नहीं सुधरोगे तो भविष्य में हम आपकी कोई सहायता नहीं कर पाएंगे।और आप को जेल जाना पड़ेगा। महिलाओं में मंजू देवी,अनिता देवी, निर्मला, प्रभावती देवी, कलावती देवी, बेचना सहित अन्य महिलाएं रहीं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट