विधायक के गांव में भाजपा महामंत्री समेत परिजनों को कमरे मे बंद कर घर को चोरों ने खंगाला

अलीम हाशमी 

चंदौली ।। चकिया कोतवाली के साड़ाडीह गांव में हौसलाबुलंद चोरों ने की रात भाजपा महामंत्री के घर को निशाना बनाया। गृहस्वामी जनार्दन सिंह और उनकी पत्नी को कमरे में बंद कर दूसरे कमरे में रखी आलमारी का ताला तोड़कर लाखों के गहने और 28 हजार नकद पर हाथ साफ कर दिया। गृहस्वामी ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस के साथ ही डाग स्क्वायड की टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। पुलिस चोरों का पता लगाने में जुटी है। चकिया विधायक कैलाश खरवार के गांव साड़ाडीह निवासी जनार्दन सिंह ने पुलिस को बताया कि बुधवार को निमंत्रण में गए थे। रात में वापस आने के बाद पत्नी के साथ दरवाजा बंद कर कमरे में सोने चले गए। रात लगभग साढ़े बारह बजे के आसपास घर के दूसरे कमरे से खटपट की आवाज सुनाई दी। इस पर अपने कमरे का दरवाजा खोलकर बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। इस पर उन्होंने अपने भाई व अन्य लोगों को फोनकर इसकी जानकारी दी। शोरगुल सुनकर ग्रामीण उनके घर के बाहर इकट्ठा हो गए। उनके भाई व अन्य लोग दीवार फांदकर घर के अंदर दाखिल हुए और जनार्दन के कमरे का दरवाजा खोला। बताया कि बाहर निकलकर देखा तो उत्तर दिशा में स्थित कमरे में रखी आलमारी का लाक टूटा हुआ था। आलमारी में रखे कुछ आभूषण बाहर बिखरे पड़े थे। वहीं चोर सोने और चांदी के आभूषण लेकर और 28 हजार नकदी लेकर फरार हो गए। विधायक के गांव में भाजपा महामंत्री के घर में चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मची है। कोतवाली पुलिस के साथ ही डाग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची। अभी कुछ दिनों पूर्व सैयदराजा नगर पंचायत के निवर्तमान चेयरमैन की आभूषण की दुकान को भी चोरों ने निशाना बनाया था। कप्तान मौका-मुआयना करने गए थे, लेकिन अभी तक चोरों का अता-पता नहीं चला।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट