
भिवंडी पुलिस ने 8 गजेड़ियो को किया गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 25, 2023
- 313 views
भिवंडी।। भिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 अंर्तगत नशाखोरी के बढते ग्राफ को देखते हुए भिवंडी पुलिस उपायुक्त नवनाथ ढवले, सहायक पुलिस आयुक्त किशोर खैरनार व सुनील वडके ने नशाखोरी तस्करो सहित नशेड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए आल आउट ऑपरेशन शुरू किया है। इसके साथ ही शहर को नशा मुक्त करने के लिए सभी पुलिस थानों के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों से अपने अपने क्षेत्रों में नशेड़ियों पर शिंकजा कसने के लिए आदेश जारी किया है। जिसके फलस्वरूप निजामपुर, शांतिनगर व भोईरवाडा पुलिस ने गांजा, अम्लीय पदार्थ का सेवन कर रहे 8 लोगों को विभिन्न जगहों से हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक शांतिनगर पुलिस ने नदियापार निवासी मोहम्मद रकीब मोहम्मद इशमत अली अंसारी को समीर होटल के सामने बाबला कंपाउंड के खुले मैदान में गांजा पीते हुए गिरफ्तार किया है। इसी तरह निजामपुरा पुलिस ने वकील जमील इद्रासी, रहेमान कुतुबुद्दीन शेख, समीर मोहम्मद अब्बास शेख, सज्जाद शजीउल्ला शेख,मयुरेश दयानंद गायकवाड़ को विभिन्न जगहों से गांजा पीते हुए गिरफ्तार किया है। भोईरवाडा पुलिस थाना ने असलम रमजान अंसारी व इमरान सिप्टैन खान को गोल्डन होटल के बगल खाली पड़ी जमीन पर गांजा पीते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. अधिनियम 1985 के कलम 27 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्टर