
आल आउट ऑपरेशन के दरमियान पुलिस इंस्पेक्टर के साथ गाली गलौज, पति व पत्नी पर मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 25, 2023
- 335 views
भिवंडी।। भिवंडी शहर को अपराध मुक्त करने के लिए भिवंडी पुलिस द्वारा आल आउट ऑपरेशन शुरू किया गया है। इसके तहत जगह जगह पर नाकाबंदी कर अपराधियों की धड़ पकड़ शुरू है। इसी क्रम में नाकाबंदी पर अपने कर्तव्य पर हाजिर पुलिस इंस्पेक्टर के साथ गाली गलौज करने की घटना कोनगांव के आमंत्रण बिल्डिंग के सामने सड़क किनारे घटित हुई है। कोनगांव पुलिस ने इस मामले में पति व पत्नी के विरूद्ध सरकारी काम में अड़चन पैदा करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कोनगांव पुलिस थाना में सहायक पुलिस उप निरीक्षक पद पर कार्यरत विनोद शांताराम पवार अपनी टीम के साथ आमंत्रा बिल्डिंग, राजनोली नाका के पास नाकाबंदी के दरमियान उपस्थित थे। इस दरमियान भादवड़ गांव के अॅटलाटा बिल्डिंग में रहने वाले प्रविण बबन हुंबे (24) व सौ. किर्ती प्रविण हुंबे (22) रात्रि 10 बजे के दरमियान कल्याण से भिवंडी की तरफ जाने वाले रास्ते पर अपने कर्तव्य पथ पर हाजिर पुलिस इंस्पेक्टर विनोद शांताराम पवार के साथ अश्लील भाषा में गाली गलौज करते हुए सरकारी काम में अड़चन पैदा किया। पुलिस इंस्पेक्टर की शिकायत पर कोनगांव पुलिस ने दोनों के खिलाफ भादंवि की धारा 353,352,332, 504,506,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वही पर आरोपी प्रविण बबन हुंबे को कोनगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और महिला आरोपी सौ. किती प्रविण हुंबे को सीआरपीसी 41(1) के तहत नोटिस देकर छोड़ दिया गया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विनोद कडगल कर रहे है।
रिपोर्टर