अप्पर पुलिस निरीक्षक का किया गया सादर विदाई

जिला संवाददाता कुमार चन्द्र भुषण तिवारी की रिपोर्ट


कैमूर ।। जिला के करमचट थाना अंतर्गत कार्यरत अपर पुलिस निरीक्षक कि थाना प्रशासन व जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया सादर विदाई। आपको बताते चलें कि करमचट थाना अंतर्गत कार्यरत अपर पुलिस निरीक्षक पारस महतो द्वारा अपने कार्यकाल बड़े ही कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी से निभाते हुए पूरा किया गया। जिस अवसर पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ सिंघम के नेतृत्व में करमचट थाना परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। थाना प्रशासन व उपस्थित जनप्रतिनिधि, समाज सेवकों द्वारा पारस महतो जी को फूल मालाओं से अलंकृत कर अंग वस्त्र प्रदान कर उनके कार्यकाल को याद किया गया। थाना प्रशासन जनप्रतिनिधि व उपस्थित सज्जनों द्वारा कहा गया, कि पारस महतो बड़े ही नेक व ईमानदार अधिकारी के रूप में अपने कार्यकाल को समाप्त किए। इनके कार्यकाल की सराहना बातों से जितना ही किया जाए उतना ही कम होगा। इनको जो भी जिम्मेवारी सौंपा गया इनके द्वारा बहुत ही संजीदगी से निभाया गया। क्षेत्रवासियों द्वारा पुलिस अधिकारी कम अभिभावक के रूप में ज्यादा देखा गया। इनके कमियों को पूरा नहीं किया जा सकता। साथ ही लोगों द्वारा ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं दिया गया। उक्त अवसर पर शिक्षक धर्मदेव चौधरी, पैक्स अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, मुखिया विनय दुबे, मुखिया प्रतिनिधि संजय राम, सरपंच फकरुदीन, बीडीसी दुखी मलाह, पूर्व मुखिया बेचन कुशवाहा, सुरेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय सवर्ण समाज संघ बिहार प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष जैनेंद्र तिवारी उर्फ चातर बाबा, उज्जवल तिवारी, राजनाथ सिंह, सुरेश पासवान, अशोक श्रीवास्तव, इत्यादि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट