कृषि पदाधिकारी ने चैनपुर मे लिया योगदान

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन यादव की रिपोर्ट


चैनपुर (कैमूर) ।। चैनपुर प्रखण्ड में कृषि विभाग में कृषि पदाधिकारी परमात्मा सिंह का सेवानिवृत्त होने पर कई दिनों से खाली स्थान चल रहा था । जिससे दैनिक कार्य बाधित होने की संभावना बढ़ गई थी । इसकी जानकारी कृषि विभाग को दे दी गई थी । लेकिन  काफी प्रतीक्षा के बाद अन्ततः चांद कृषि पदाधिकारी को मिला कमान। जिसको लेकर कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक पटना के द्वारा एक पत्र जारी किया गया। इस पत्र में कृषि पदाधिकारी चांद को आदेश जारी किया गया कि अतिरिक्त प्रभार में  चैनपुर कृषि विभाग का भी कार्यभार संभालेंगे ।  जिसके आदेश के आलोक में चांद कृषि पदाधिकारी सरोज कुमार ने चैनपुर कृषि विभाग पहुंच कर अपना योगदान दिया । और कहा कि चैनपुर में कृषि विभाग के कार्य बाधित नहीं हो। इस लिए हर सप्ताह में यहां भी समय दिया जाएगा ।‌ और दोनों जगह समय देकर कार्यों का निबटारा किया जायेगा । जनता का कोई कार्य बाधित नहीं हो । इसके लिए हर संभव समय पर योजना का लाभ मिले । प्रयास किया जायेगा ।‌

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट