पंचायत भवन पर अतिक्रमण कर जल निगम की टंकी बनवाने पहुँचे कर्मी, विरोध पर फरार

अलीम हाशमी 


चहनिया, चंदौली ।। क्षेत्र के रईया गाँव में लाखों रूपये के सरकारी पैसे से बना पंचायत भवन की चहारदिवारी तोड़कर अतिक्रमण करते हुए वहा जल निगम की टंकी बनाने की तैयार देख ग्रमीणो मे आक्रोश ब्याप्त हो गया । सैकडो की संख्या मे पहुँचे महिला पुरूष पंचायत भवन पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन व बवाल मचा दिया । ग्राम प्रधान एव जल निगम की टीम पर आरोप लगाते हुए आक्रोश जताया ।                                                     

रइया गाँव मे लाखों रूपये से सरकारी पंचायत भवन बनाया गया है।  जहा पंचायत के कार्य के साथ साथ गाँव के लोग सार्वजनिक कार्य सहित गरीब वर्ग के लोग जगह के अभाव में शादी विवाह का काम भी खूब धूम धाम से करते है। लेकिन गाँव के प्रधान एवं एव जल निगम की टीम की मिलीभगत से पंचायत भवन की चहारदिवारी तोड़ दी गयी । वही पंचायत भवन पर अतिक्रमण करते हुए जल निगम की टीम पानी टंकी बनवाने मे जुट गये। जिस कार्य का विरोध करते गाँव के सैकड़ो महिला-पुरुष इकठ्ठा होकर नारे बाजी करने लगे। विरोध प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणो का कहना है कि पंचायत भवन पर अतिक्रमण करने से जहा सरकार के लाखो रूपये को बर्बाद कर चहारदिवारी बिना परमिसन के तोड़ दी गयी वही लाखो रूपये का नुकसान तो हुआ ही । पंचायत भवन का अस्तित्व खत्म किया जा रहा है।  जिससे गाँव के सार्वजनिक कार्य नही हो पायेगे । गरीब लोग जो यहा शादी विवाह करते थे उनकी सुविधा छिन  जायेगी। ग्रामीणो का कहना है पानी टंकी की जरूरत ही नही है गाँव को पानी रामगढ़ स्थित पानी टंकी से सप्लाई भरपूर मिल रही है। ग्रामीणो ने चेतावनी देते हुए कहा है यदि यहा पानी टंकी बनायी गयी तो हमलोग विरोध के साथ साथ बड़े धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होगे ।

इस दौरान श्यामजी यादव, कमलेश, राजन,जयनारायण, राहुल गौड, रमेश गोंड,महेन्द्र,अनुप पाण्डेय ,आशा यादव, शकुन्तला, इन्द्रावती, मीरा, अनिता,गीता प्रभावती, चन्द्रावती देवी,निशा सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट