रामदेव यादव फिर बने उत्तर यादव युवा संघ के जिलाध्यक्ष अनिल यादव उपाध्यक्ष . उत्तर यादव युवा संघ भिवंडी जिला कार्यकारिणी का गठन 

भिवंडी ।।‌ उत्तर यादव युवा संघ भिवंडी जिला कमेटी का गठन संघ के प्रमुख राष्ट्रीय सलाहकार अजय यादव व संघ के संस्थापक - अध्यक्ष अमरजीत श्रीनाथ यादव के मार्गदर्शन में संघ के भिवंडी कार्यालय पर किया गया।बतादें कि खदान रोड वी जी पाटिल बिल्डिंग स्थित कार्यालय पर रामदेव यादव को दोबारा अध्यक्ष चुना गया। ज्ञात हो कि पुरानी कमेटी को भंग कर नयी कमेटी का गठन किया गया। जहाँ लोगों में उत्साह देखा गया। रामदेव को जिला अध्यक्ष चुने जाने के बाद रामदेव यादव सुझाव पर श्रीमती सुग्गी देवी यादव को महिला जिलाध्यक्ष , श्यामपाल यादव को महासचिव , वासुदेव यादव को कार्याध्यक्ष , अवध नारायण यादव को कोषाध्यक्ष , अनिल बृजलाल यादव को उपाध्यक्ष , रामाशंकर यादव को उपाध्यक्ष , राकेश यादव उपाध्यक्ष , मनोज यादव उपाध्यक्ष , शिवप्रसाद यादव सचिव , अनिल ज्ञानचंद यादव सचिव , त्रिभुवन यादव सचिव , रामसजीवन यादव सचिव ,चंद्रिका बबरी यादव सचिव आदि के साथ वरिष्ठ समाजसेवक डाक्टर मुन्नालाल यादव को सलाहकार , ओमप्रकाश यादव को सलाहकार का नियुक्ति-पत्र अजय यादव के हाथों देकर पदभार सौपा गया। इस अवसर पर संघ के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष अशोक प्रेमनाथ यादव , संघ के प्रवक्ता आचार्य सूरजपाल यादव , सुनील यादव , गुलाबचंद , अनिल लल्लूराम यादव आदि लोग उपस्थित थे । सभी नव नियुक्त पदाधिकारयों का मार्गदर्शन करते हुये संघ के रा. अध्यक्ष अमरजीत श्रीनाथ यादव जिला कार्यकारिणी का गठन के बाद अब तीनों विधानमंडल का गठन जिलाध्यक्ष की सहमति से किया जायेगा । प्रमुख अतिथि संघ के प्रमुख राष्ट्रीय सलाहकार अजय यादव ने अपने वक्तव्य में सभी स्वाजातीय संगठनों को संगठित होकर समाज विरोधी ताकतों का डटकर मुकाबला करने व उनसे दूर रहने की सलाह दिये। रामदेव यादव ने सभी का आभार प्रकट किया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट