बेटी से मिल के आ रही बाइक सवार महिला गिर कर बुरी तरह से हुई घायल

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन यादव की रिपोर्ट


चैनपुर (कैमूर) ।। मुख्तार आलम की पत्नी शहिदन बिबी अपने बेटी से मिलकर चैनपुर के पतेसर गांव से आ रही थी की केवा नाहर के रास्ते में नाहर मैं से एक बीमा बैठाया गया है जोकि अनजान आदमी को नहीं दिखता है और गाड़ी शहीदन बीवी का देवर ताजू आलम चलाकर ला रहा था कि अचानक गाड़ी ब्रेकर पर अनबैलेंस हुई और महिला गाड़ी से गिर गई और उसका देवर ब्रेक लगाकर गाड़ी खड़ा कर दिया जो कि उसके देवर को कोई चोट नहीं लगा है वह गाड़ी पर ही रह गया और महिला को सिर में चोट लग जहां उसके कान से ब्लड और मुंह से उल्टी हो रहा था बाइक चालक से संवाददाता सिंगासन यादव से बात में अपना नाम ताजू आलम घायल महिला का शहीदान बीबी पति मुख्तार आलम ग्राम रामगढ़ थाना भगवानपुर बताया जहा उसी रास्ते  उमापुर के श्रवण कुमार सिंह मास्टर अपने पत्नी के साथ बनारस से आ रहे थे। और गिरी हुई और देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई तो घायल महिला को देखकर श्रवण कुमार सिंह ने अपने पत्नी बृजवंता देवी को उस घायल महिला के साथ ई रिक्शा पर बैठाकर मुंडेश्वरी प्राइवेट अस्पताल में लाया गया जहां महिला का इलाज किया गया जोकि महिला को गंभीर चोट आने के कारण डॉक्टर ने जवाब देकर भभुआ रेफर कर दिया आपको बता दें की उस जगह पे सैकड़ों लोग गिरकर अपाहिज और कितने लोगो की जान चली जाती है। एक दो माह पहले भगवानपुर के सोनार सोना लेकर  बनारस से बाइक से आ रहे थे की उसी जगह गिरकर दोनो बुरी तरह घायल हो गए था और बाइक बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गया था और एक जानकारी में घायल महिला के गांव के कुंवर सह की बहु उसी जगह गिर कर और उसका इलाज तीन माह बनारस हुआ और काफी पैसा लगा जो उसका जन नही बचा पाए आखिर कर मर ही गई

जो सड़क बनाया है ओ बहुत ही गलत है ये सड़क बनारस जाने के लिए नजदीक है और मुंडेश्वरी दर्शन के लिए भी सड़क काफी भीड़ भाड़ रहता है और कुछ अनजान लोग उसका शिकार हो ही जाते है p

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट