
लौंग डायबिटीज को भगाता है दूर
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Nov 08, 2018
- 537 views
रक्त के स्तर का बढ़ जाना ही बल्ड शुगर या डायबिटीज के नाम से जाना जाता है. लौंग का इस्तेमाल खाने में स्वाद और खुश्बू के लिए किया जाता हैं. लौंग का इस्तेमाल कई बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है. लौंग को मसाले के रूप में जाना जाता है. लौंग में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट कई बीमारियों से लडने में मदद करता है. आयुर्वेद में सदियों से लौंग दवाओं को तैयार करने में किया जाता है. आयुर्वेद में लौंग को एक खास जड़ी-बूड़ी माना जाता है लौंग (Benefits of Cloves) के तेल से कई बीमारियों को ठीक किया गया है. अपनी जीवन शैली में तोड़ा सा बदलाव और खान-पान ध्यान रख के कई बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है. लौंग के इस्तेमाल से इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाया जा सकता है. लौंग के इस्तेमाल से सर्दी- जुकाम में भी आराम मिलता है. डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है इसको सिर्फ नियंत्रित किया जा सकता है. डायबिटीज के रोगियों को सही खान-पान और उचित दवाओं के सेवन पर बहुत ध्यान देना चाहिए. तो चलिए हम आपको बताते है ।
डायबिटीज को कैसे नियंत्रित करें :-
लौंग बल्ड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन इसका सेवन करने से पहले आप डॉक्टर की सलाह जरूर लें उसके बाद ही लौंग पानी का सेवन करें डायबिटीज के रोगियों को लौंग पानी का इस्तेमाल काफी फायदेमंद हो सकता है ।
Clove Tea (क्लोव चाय) बनाने की विधि :-
एक गिलास पानी में 8-10 लौंग को डालकर उबाल लें उसके बाद उस पानी से लौंग को बाहर निकाल दें. फिर आप उस पानी का सेवन करें प्रतिदिन आप इस पानी का इस्तेमाल करें. डायबिटीड के रोगियों को लौंग पानी का इस्तेमाल कम से कम 3 महीने तक करना चाहिए. इससे बल्ड शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है ।
रिपोर्टर