
स्टेम प्राधिकरण कंपनी के पाइप लाइन से पानी चोरी करने वाले 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 01, 2023
- 321 views
भिवंडी।। भिवंडी से मीराभाइदर ,वसई के लिए जाने वाली स्टेम प्राधिकरण के पाईप लाईन से अवैध कनेक्शन कर पानी चोरी करने वाले सात लोगों के खिलाफ स्टेम प्राधिकरण अधिकारी ने नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। नारपोली पुलिस ने भादंवि की धारा 379,427 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वसई व मीरा भाइदर के लिए भिवंडी से स्टेम प्राधिकरण कंपनी द्वारा जलापूर्ति की जाती है। वसई रोड़ स्थित नारपोली गांव के समीप कंपनी के मेन पाईप लाईन में छेद कर मोहन लाल हरीराम यादव तबेला मालिक, बिजेश लालजी यादव तबेला मालिक, रमेश गांधी, जगदीश जैन निवासी आत्मा वल्लभ बिल्डिंग, पराग वाघ निवासी लोटस बिल्डिंग, तेजस ललित सामानी निवासी भूर्मिवे्धमान और बालाजी विद्यालय के मालिक श्रीनिवास मालिक पानी चोरी कर रहे थे। पानी के प्रेशर व दाब कम होने के कारण स्टेम प्राधिकरण इंजिनियर व अधिकारियों ने पाइन लाईन की जांच शुरू की थी। इस दरमियान नारपोली गांव के समीप उक्त सभी सात लोगों ने स्टेम प्राधिकरण के पाइप लाइन में अवैध कनेक्शन कर 50 हजार रूपये कीमत के 30 लाख लीटर पानी चोरी करते हुए पकड़ा है। जिसकी शिकायत कंपनी के अधिकारी संतोष शोभनाथ दुबे ने नारपोली पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। पुलिस ने पानी चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक चव्हाण कर रहे है।
रिपोर्टर