अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे पुर्व मुख्यमंत्री

वाराणसी ।। अखिलेश यादव  2007 में भी इस पूजा में शरीक हुए थे और इस बार भी वह दीपावली के अगले दिन होने वाली इस पूजा में शामिल होने आए हैं. इससे पहले वह समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता किशन दिक्षित के घर में उनके पिता जी का हालचाल जानने पहुंचे थे. उनके पिता की बाईपास सर्जरी हाल में ही हुई है अखिलेश ने कहा कि अपने कार्यकर्ताओं के साथ उनके परिवार का भी ध्यान रखना मेरा फर्ज है. वीओ-अखिलेश ने गोवर्धन पूजा के महत्व को बताते हुए कहा कि गोवर्धन पूजा प्रकृति को उनके द्वारा दी गई चीजों के लिए धन्यवाद ज्ञापित करने का माध्यम है. भगवान और प्रकृति जो भी हमें दे रहे हैं उसके लिए उन्हें धन्यवाद देने के लिए इस तरह की पूजा सदियों से होती आ रही है. वहीं अखिलेश यादव से जब यह सवाल किया गया कि वह बाबतपुर एयरपोर्ट से चलकर बनारस तक आए हैं विकास हुआ है कि नहीं. तो अखिलेश ने जवाब दिया कुछ तो विकास हुआ है लेकिन कुछ विकास अगली समाजवादी पार्टी सरकार में होगा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट