"इमारत धोकादायक है" स्वयं लिखने पर सहायक आयुक्त के करवाया मामला दर्ज।

भिवंडी।। भिवंडी पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक तीन अंर्तगत एक शिकायतकर्ता द्वारा "इमारत धोकादायक है" स्वयं घोषित कर पेंट के माध्यम से लिखने पर इस क्षेत्र के सहायक आयुक्त ने नारपोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने  शिकायत के आधार पर इमारत को धोकादायक घोषित करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भादंवि की धारा 170 के तहत मामला दर्ज किया है।  पुलिस के मुताबिक पालिका के प्रभाग समिति क्रमांक तीन के सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे ने शिकायत दर्ज करवाई है कि पटेल नगर स्थित मकान नंबर 71, सिद्दीकी पटेल बिल्डिंग पर इस क्षेत्र के रहने वाले कादर सत्तार सोलंकी ने शासकीय सेवा में ना रहते हुए स्वयं इस इमारत के सामने भाग में पेंट की माध्यम से "इमारत अति धोकादायक है आदेशानुसार प्रभाग समिति क्रमांक भि.नि.मनपा" लिख दिया। जिसकी जानकारी मिलने पर सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे ने नारपोली पुलिस थाना में कादर सत्तार सोलंकी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी अगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक वेढे कर रहे है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट