
चहनियां कस्बा में जर्जर तार दे रहे है दुर्घटना को दावत
- एबी न्यूज, डेस्क संवाददाता
- Mar 12, 2023
- 232 views
चंदौली, चहनिया ।। गर्मी की शुरुआत हो चुकी है चहनियां कस्बा में लगा बिजली का तार जर्जर हो चुका है जो बिजली चालू हालत में गर्मी में टूटकर अक्सर गिर जाते है बस संयोग ही रहता है कि कोई हादसा नही होती है ।
चहनियां कस्बा में बिजली विभाग द्वारा वर्षों पूर्व लगाया गया 220 वोल्टेज का तार जगह जगह जर्जर हो चुका है । कही तार लटक रहा है तो कही बिना फट्टा के डिस्टेंसिंग का अभाव है । बिजली की सप्लाई शुरू होने पर एक तो गर्मी ऊपर से तार हिट होने पर टूटकर गिर जाते है । चार दिन पूर्व फट्टा के अभाव तार आपस मे सटकर इस कदर चिंगारी फेंका की कस्वा में लोग भाग खड़े हुए । जर्जर तारो के कारण बिजली सप्लाई घण्टो गायब हो जाती है । बिजली विभाग पर सूचना के बाद कर्मचारी आकर बनाते है तो सप्लाई चालू होती है । यह कभी कभार नही अक्सर होता रहता है । कस्बा निवासी बृजेश यादव,जयप्रकाश यादव,बबलू गुप्ता,संजय सिंह, संजय सोनकर,सुनील यादव आदि लोगो का कहना है कि अभी गर्मी की शुरुआत है । यदि समय रहते जर्जर तारो को बदल दिया जाय तो आने वाले भीषण गर्मी दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा । कस्बावासियों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराते हुए जर्जर तारो को बदलने की मांग की है ।
रिपोर्टर