
युवती से जबरजस्ती दुराचार के आरोप में युवक गिरफ्तार
- एबी न्यूज, डेस्क संवाददाता
- Mar 12, 2023
- 260 views
चंदौली ।। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की एक दलित युवती से दुराचार का आरोप में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये आरोपी को विभिन्न धारा में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से खलबली मची है।
होलिका के दिन के कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक युवती अपने घर के दरवाजे पर बैठी हुई थी। घर के परिजन होली की त्योहार को देखते हुए मार्केट में खरीदारी करने के लिये गये हुए थे। इसी बीच एक गांव का शादी सुदा युवक लड़की को घर पर अकेले बैठे देख मुंह दबाकर घर में जबरजस्ती ले गया। जहां उससे दुराचार किया। परिजन जब मार्केट से घर लौटे तो युवती ने आपबीती परिजनों से बताया। घटना को लेकर परिजनों ने केातवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया था। सीओ राजेश कुमार के निर्देश पर आरोपी युवक को कोतवाल विमलेश कुमार मौर्या क्षेत्रीय दरोगा मजफूज अहमद और आरक्षी दिनेश की मदद से बथावर चौराहा से गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य ने बताया कि पकड़े गये आरोपी को विभिन्न धारा में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय से जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्टर